जबलपुर के भेड़ाघाट में झाड़ियों में मिला महिला का शव: हत्या की आशंका
लाश में लग चुके हैं कीड़े ;4 से 5 दिन पुरानी है वारदात ;पुलिस जांच जारी

जबलपुर यश भारत| जबलपुर मे भेड़ाघाट के हाईवे किनारे बसहा गांव के एक अज्ञात महिला कि 4 से 5 दिन पुरानी लाश झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया है । शव में कीड़े लग गए थे अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है शुरुआती जांच में मामला हत्या कर शव को यहां फेंके जाने माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुटी है
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया संजीवनी नगर निवासी मुकेश पटेल ने पुलिस को सूचना दी। मुकेश ने बताया कि गांव के सोनकर ठाकुर ने शव को सबसे पहले देखा। बसहा गांव में हाईवे की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में झाड़ियों में महिला का शव फेंका गया था।
जानकारी अनुसार जहां महिला का शव मिला, वो खेत सिमरिया के माल गुजार का है। महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। महिला लगभग साढ़े पांच फीट की थी। उसने काली साड़ी और काला ब्लाउज पहना है। पहनावे से महिला किसी अच्छे घर की लग रही थी।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
बताया जा रहा है कि महिला की हालत देख प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को वहां फेंकने की बात कही जा रही है। हालांकि भेड़ाघाट पुलिस ने मर्ग कायम मामले को जांच में लिया है। पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस ने महिला की फोटो जबलपुर सहित आसपास के जिलों के पुलिस सोशल ग्रुप में शेयर किया है। गुमशुदगी वाले प्रकरणों से भी मिलान कराया जा रहा है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।