जबलपुर के बेलखेड़ा जगतपुरा में पिता-पुत्र से 60 हजार की लूट: पिता की कनपटी पर रखा कट्टा,बेटे को चाकू से किये वार

जबलपुर। त्यौहार से पहले जबलपुर में बदमाशों ने मंगलवार 26 अक्टूबर की दोपहर बड़ा दुस्साहस दिखाते हुए पिता – पुत्र से 60 हजा रुपए लूट लिए । सेंट्रल बैंक बेलखेड़ा से पैसा निकाल कर जा रहे पिता – पुत्र का पीछा कर बदमाशों ने कट्टा तानकर गोली मारने की धमकी देकर रोका । बेटे को चाकू मारकर घा करते हुए पिता की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया था । बेटे को बेलखेड़ा से मेडिकल रेफर कर दिया गया है । बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक जुगपुरा गांव निवासी संगीत मल्लाह गांव में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कैश प्वाइंट चलाता है । उसे प्रति हजार रुपए के एवज में दो रुपए कमीशन के मिलते हैं । इसके लिए उसे समय – समय पर बैंक से कैश निकालने पड़ते हैं । संगीत 10 हजार रुपए घर से लेकर पित द्वारका मल्लाह के साथ बेलखेड़ा सेंट्रल बैंक पहुंचा था । यहां दोपहर ढाई बजे के लगभग उसने 60 हजार रुपए खाते से निकाले ।
चावल और शक्कर खरीद कर जा रहे थे
बैंक गेट पर ही संगीत ने पैसे गिनकर पिता को दिए थे । इसके बाद वे बाजार में चावल व शकर खरीदने गए । एक दुकान पर समोसा खाने के बाद तीन बजे के लगभग वे बाइक से घर के लिए निकले थे । संगीत ने सुंदरादेही में 45 रुपए का पेट्रोल भी भरवाया था । यहां से पिता – पुत्र बरबटी और बसेड़ी तिराहे के बीच पहुंचे थे , तभी बिना नंबर की बाइक से दो बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे और उन्हें रोक लिया ।
पिता द्वारका की कनपटी पर सटा दिया कट्टा एक बदमाश ने द्वारका की कनपटी पर कट्टा सटा दिया । धमकी और गाली देते हुए दोनों बदमाश पैसे निकालने के लिए बोले । संगीत ने पिता से पैसे देने को कहा । बदमाश पिता – पुत्र से 60 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए । संगीत के मुताबिक उसके पास 10 हजार पहले से पड़ा पैसे के बारे में बदमाशों को पता नहीं था । वह 60 हजार रुपए ही मांग रहे थे । इससे साफ है कि बैंक से ही वे रेकी कर पीछे लगे थे ।