जबलपुर के ग्वारीघाट में दो दोस्तों की हैवानियत : खाली मकान पर ले जाकर तीसरे दोस्त के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत ललपुर में दो दोस्तों ने पीडि़त युवक को पहले खानापीना खिलाया और फिर खाली मकान में ले जाकर उसके साथ कुकृत्य कर दिया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद युवक को तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि ललपुर निवासी 21 वर्षीय युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह पेशे से मजदूरी करता है। उसके दोनों दोस्त उम्र 22 साल भी उसके साथ मजदूरी ही करते है। दरमियानी रात उसके दोनों दोस्तों ने उसे खाना खिलाया और फिर झांसे से ललपुर के खाली मकान में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती कुकृत्य किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने त्वरित एक् शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।