जबलपुर के गौर में व्यापारी को मारी तलवार : गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दिया वारदात को अंजाम, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना के गौर चौकी अंतर्गत एक किराना व्यापारी को आज बुधवार की दोपहर तलवार मारकर, गंभीर रुप से घायल कर दिया। पूरा मामला दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरु हुआ। जिसके बाद तीनों हमलावरों ने तलवारों से दनादन वार कर, दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बरेला के गौर में अजीत कुमार जैन की किराना दुकान है। आज दोपहर नीमखेड़ा के कंजा, धनराज चौधरी अपने एक अन्य साथी के साथ आए और दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। जब दुकान संचालक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जमकर गालीगलौच कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। जब व्यापारी ने विरोध किया तो हमलावरों ने अजीत की परिजन परिजन रिऋभ जैन से मारपीट कर, तलवार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस अब फरार बाइक सवार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।