जबलपुर के खजिरि खिरिया में भीषण सड़क हादसा : पिता और बेटे की दर्दनाक मौत, पिता को आधा किलोमीटर तक हाइवा ने घसीटा
- हाइवा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हाइवा के नीचे फंसे पिता के शव को निकालने किया जा रहा रेस्क्यू, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, लोगों ने किया चक्काजाम

https://youtu.be/Jrxjs44KH3ghttps://youtu.be/Jrxjs44KH3g
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत खजिरि खिरिया बायपास में आज सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार बाप बेटे को सीधी टक्कर मार दी। पिता अपने नाबालिग बेटे को स्कूल छोडऩे जा रहा था। हादसे में बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं पिता को करीब आधा किलो मीटर तक बेकाबू डंपर चालक ने घसीटा। जो डंपर के अंदर ही बाइक सहित फंस गया। जिसे रेस्क्यू करने के्रन बुलवाई गई है। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लेागों ने चक्काजाम कर दिया है। हादसे में दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गयी।
सीएसपी तुषार सिंग ने बताया कि खजिरि खिरिया बायपास के पहले एक बेकाबू लोडिड डंपर एमपी 20 एचबी 6393 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन को चलाते हुए बाइक सवार 15 वर्षीय बेटे अभि उर्फ अंश चौबे और पिता शुरेश चौबे उम्र 45 साल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं पिता बाइक सहित डंपर के नीचे फंसा रहा गया। जिसे डंपर चालक ने काफी दूर तक घसीटा। जिसकी भी डंपर के अंदर फंसे होने के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं आक्रोशित लेागों ने घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया है। पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
बेटे को छोडने जा रहा था स्कूल
पुलिस ने बताया कि शुरेश चौबे अपने बेटे को रोज की तरह ही अंधमूक में स्कूल छोडऩे आते और ले जाते थे। आज वह जैसे ही बाइक से बेटे को स्कूल छोडऩे आ रहे थे। तभी बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी।
ब्लेक स्पॉट बन गया बायपास
गौरतलब है कि खजिरि खिरिया बायपास और आसपास की सड़कें खून से रोज सन रहीं है। जो शहर का ब्लेक स्पॉट बन गया है। यदि शासन प्रशासन ध्यान दे तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। चक्काजाम कर रहे लोगों की मांग है कि ट्रक और बेलगाम डंपर यहां रोज खून की होली खेलते है। लेकिन प्रशासन मूक दर्शन बन जाता है। यदि प्रभावी कार्रवाई हों तो आकाल मौतों पर अंकुश लगाया जा सकता है।