जबलपुर के कुंडम में मजदूर पत्नी के चरित्र में संदेह : गुस्से में आकर पति ने साबुन का बट्टा दे मारा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के कुंडम में मजदूर पत्नी के चरित्र में संदेह करते हुए पत्नी ने गुस्से में आकर साबुन का बट्टा दे मारा, जिससे पीडि़ता के आंख में चोट लग गयी। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि उसके दो बच्चे है, लेकिन पति लगातार उससे मारपीट कर, अन्य लोगों से उसके संबंध होने का आरोप लगाता है, अब यदि वह मजदूरी नहीं करेगी तो बच्चों को पालेगी कैसे। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय निवासी छपरा टोला ग्राम सरसवां ने पुलिस को शिकातय करते हुए बताया कि उसके पति संतोष सिह मार्को को खाना दिया था लेकिन पति ने थाली छोड़ दी और दूसरे कमरे में टीव्ही देखने चले गये । उसने खाना उठाकर रख दिया। पति ने फिर खाना मांगा तो उसने कहा कि क्यों छोड़ दिया था। जिसके बाद पीडि़ता अपनी बेटी सरिता के साथ आंगन में बिस्तर लगाकर सोने लगी तो पति संतोष सिंह गाली गलौज करते हुये साबुन का बट्टे से हमला कर दिया। जिससे आंख में चोट आ गयी। उसके 2 बच्चे हैं। वह मजदूरी करने जाती है तो पति शक करता है। लगभग 4-5 वर्ष से उसके चरित्र पर लांछन लगाकर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर धारा 498-ए सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।