जबलपुर के इन क्षेत्रों में 16 जुलाई को नहीं आएंगे नल… पढ़े पूरी खबर…

जबलपुर यशभारत। नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जल प्रदाय योजना अंतर्गत ललपुर परिसर में नवनिर्मित 2250 के.एल. उच्चस्तरीय टैंक को भरने के लिए 55 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के 750 एमएम राइजिंग मेन पाइप लाइन से इन्टरकनेक्शन का कार्य किया जाना है जिसके चलते आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को सायंकालीन एवं दिनांक 16 जुलाई को प्रातः एवं सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं क्रमशः ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एस.बी.आई. कॉलोनी, चॉंदमारी तलैया, सिविल लाईन, दंगल मैदान, सिद्धबाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, बेलबाग, करिया पॉथर, कटंगा, कुलीहिल एवं तिलहरी उच्चस्तरीय टंकी से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उक्त अतिमहात्वपूर्ण कार्य के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद व्यक्त किया है।