
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के रसल चौक में पुलिस ने रायपुर बस से उतर रहे दो तस्करों को दबोचकर पांच किलो गांजा जब्त किया है। दोनों यहां ग्राहक को माल की सप्लाई कर रहे थे, लेकिन ग्राहक की जगह पुलिस पहुंच गई और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार ओमती एसआई अनिल मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर यहां जबलपुर में रायपुर से गांजा लेकर आ रहे है, जो किसी ग्राहक के इंतजार में है। दोनों आपस में गांजा सप्लाई की भी बात कर रहे है और पुलिस को चकमा देकर सप्लाई करना चाहते है।
रायपुर से आ रहे थे लेकर
पुलिस ने बताया कि यहां रसल चौक, पुरानी ज्योति टॉकीज के पास जैसे ही दोनो आरोपी अरुण चौधरी निवासी कांचघर और
आशीष ठाकुर निवासी ग्रीन सिटी रायपुर बस से उतरे, मौके पुलिस पहुंच गयी। जिसके बाद दोनेां पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और जब तलाशी ली गई तो एक के पास तीन किलो और दूसरे के पास दो किलो गंाजा मिला।
पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि दोनों पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ जारी है। दोनों रायपुर से गांजा लाकर, जबलपुर में तस्करी कर रहे थे। बताया जाता है कि दोनों की जानकारी के बाद पुलिस तस्करों के गिरोह को पकडऩे लगातार गश्त दे रही है।