
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने पर 5वीं बार पुरस्कृत किया गया है। इंदौर के साथ अन्य शहरों की स्थिति भी स्वच्छता में सुधर रही है। जबलपुर ने स्वच्छता रैकिंग में उछाल मारते हुए 20 वां स्थान हासिल किया है। जबकि पिछले साल जबलपुर की रैकिंग 43 थी।
नगर निगम कमिश्नर संदीप जी आर ने बताया कि स्वच्छता में जबलपुर की स्थिति बेहतर हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार बहुत सुधार हुआ है जिसका नतीजा यह है कि जबलपुर को स्वच्छता में 20 वीं रैंक मिली है। शहर स्वच्छता में कहां कमजोर इसका पता लगाया जा रहा है। शहर को टाॅप 10 में शामिल करने के प्रयास तेजी से किए जाएंगे।
उम्मीद टाॅप-10 की थी
निगमायुक्त ने बताया कि उम्मीद की जा रही थी कि सर्वेक्षण के दौरान जिस तरह से नगर निगम ने सफाई को लेकर सजगता दिखाई उससे जबलपुर टाॅप-10 में जगह बनाएगा। इस बार रैंकिंग सुधरने की उम्मीद लिए जबलपुरवासी भी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों का मानना था कि रैंकिंग सुधरने से देशभर में शहर का नाम होगा वहीं हुआ। विदित हो कि नगर निगम ने भी रैंकिंग सुधारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। लोगों के साथ-साथ अधिकारी भी नजरें जमाए बैठे थे।
आगे भी प्रयास जारी रहेंगे
निगमायुक्त संदीप जीआर ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान न सिर्फ नगर निगम बल्कि शहर के लोगों ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया था। हम आगे भी प्रयास जारी रखेंगे। शहर स्वच्छता अच्छी रैकिंग हासिल करें इसमें सभी का प्रयास जरूरी है। आने वाले सालों में स्वच्छता में जबलपुर रैकिंग अच्छी होगी इसी आधार पर काम किया जाएगा।