जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर की सायबर सेल ने तलाशे 23 लाख के मोबाइल : 4 वर्षों में 2 करोड़ 6 लाख के मोबाईल लौटाये गए वापस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। पुलिस कंट्रोल रुप में आज बुधवार को सायबर सेल पुलिस के द्वारा गुम हुए 170 मोबाइल, धारकों को वापस लौटाए गए। तो वहीं फ्रॉड कर ठगे गए करीब 28 लाख रुपये भी लोगों को वापस कराए गए हैं । अपने मोबाइल पाकर लोगों की आंखे भर आईं।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किये गए। वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। इसी प्रकार वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वहीं, 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। इसी तरह 2021 में गुम हुए 610 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। 2022 में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाश गये 170 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये है, वापस किये गये।

उल्लेखनीय है कि सायबर फ ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में लगभग 28 लाख 89 हजार 627 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है तथा विगत 4 वर्षो में 1800 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 6 लाख 25 हजार रूपये है, मोबाईल धारकों को लौटाये गये हैं।

रहवासियों से की अपील

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।

उल्लेखनीय भूमिका- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल सुश्री शबाना परवेज के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोशी, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, दीपक राजपूत, अरविन्द सूर्यवंश की सराहनीय भूमिका रही। एसपी श्री बहुगुणा ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button