जबलपुर की शिवांगी-शुभम से सीएम ने पूछा वैक्सीन के लिए पैसा तो नहीं लिया किसी ने
18+ युवाओं को कोरोना से बचाव का लगा कवच, 100 युवाओं का लगा टीका

शिवांगी बताओ… वैक्सीन लगने के बाद कैसा लग रहा है… कहीं कोई दिक्कत तो नहीं आई… किसी ने पैसे की मांग तो नहीं की… अगर की हो तो बताओ…. नहीं सर.. किसी ने कोई पैसे की मांग नहीं की। बहुत अच्छा लग रहा है वैक्सीन लगवाने के बाद। सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। यह वाक्या था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जबलपुर की शिवांगी के बीच का।
जबलपुर,यशभारत। शिवांगी ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा करते हुए बताया कि वैक्सीन ही कोरोना का बचाव है इसलिए सभी वर्ग को इसे लगवाना चाहिए। शिवांगी के बाद जबलपुर के शुभम ने भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने शुभम से कहा आप समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। इस श्ुाभम ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से से कहना चाहूंगा कि कोरोना का खात्मा करना है तो वैक्सीन जरूरी है।
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कवच जरूरी है। खुशी की बात ये है कि जबलपुर में भी आज से 18+ वाले लोगों को टीका लगेगा। इसके लिए आखिरी चरण में वैक्सीनेशन सेंटर भी बदलना पड़ा। हितकारिणी कॉलेज की बजाय अब मानस भवन में सीएम के वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किए गए शुभारंभ कार्यक्रम में वैक्सीन लगाई जाएगी।
मालूम हो कि कोरोना से बचाव के लिए पहली बार प्रदेश में 18 प्लस को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को टीका लगाने का कार्यक्रम अब मानस भवन में सुबह 11 बजे से हुआ। मानस भवन में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ 100 लोगों को मैसेज भेजे गए थे। टीका लगवाने वाले 2 युवाओं से सीएम शिवराज सिंह चौहान संवाद भी किया।
18 प्लस के लिए दिशा निर्देश
1 मई 2003 के पूर्व जन्म से सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे।
पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु मोबाइल एप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
18 से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण सत्र पर आॅनसाइट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
वैक्सीनेशन सत्र 5 मई से लेकर 15 मई तक 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण होगा।
आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकाकरण सत्र में को-वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा।
कोविड-19 टीकाकरण सत्र नॉन कोविड ट्रीटमेंट सेंटर शासकीय स्कूल, कॉलेज, आॅफिस, कम्युनिटी हॉल इत्यादि पर ही आयोजित किए जाएंगे।
18 से लेकर 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों के लिए प्राप्त वैक्सीन का भंडार, खर्च का हिसाब अलग से रखा जाएगा।
केंद्रों पर एईएसआई प्रबंधन के निदेर्शों का पालन किया जाना आवश्यक है।
जिले के सभी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।
सत्र संचालन के लिए कोविड-19 बचाओ गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
टीकाकरण के लिए आने वाले सभी नागरिकों की पल्स, आॅक्सीमीटर और इंफ्रारेड थमोर्मीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी।