जबलपुर की महिला के साथ गुना के युवक ने किया रेप
शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहा था दुराचार

यशभारत, जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक साथ युवक ने युवती को शादी का झांसा दीया और उसके साथ रेप कर दिया। इसके बाद युवक ने बड़े ही शातिर आना अंदाज में युवती का आधार कार्ड लिया और उस में फर्जी तरीके से पति के स्थान पर अपना नाम लिखवा दिया। इसके बाद करीब 4 साल तक वह युवती का दैहिक शोषण करता रहा और अब धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया हैे पुलिस ने युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी और रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैे
संजय नगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति से उसका तलाक का केस चल रहा हैे करीब 4 साल पहले पिसंहारी मडिया में उसकी मुलाकात गायत्री विद्यालय के पास अशोकनगर गुना निवासी राजीव जैन से हुई थीे इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और राजी उन्हें उसको प्रेम जाल में फंसा कर बोला कि जब पति से तलाक हो जाएगा तब मैं तुमसे शादी कर लूंगा।
ऐसा बोलते हुए 20 मार्च 2018 को राजीव जैन ने युवती के साथ रेप कियोइसके बाद वह करीब 4 साल तक युवती का दैहिक शोषण करता रहोइसी बीच में राजीव ने युवती का आधार कार्ड लिया और फजीर्वाड़ा कर आधार कार्ड में पति के स्थान पर खुद का नाम लिखवा दिया।
इसके बाद राजेश जैन युवती को कई बार घुमाने ले गया और उसे पत्नी बनाकर होटल में रखकर भी रेप करता रहोसंजीवनी नगर टीआई भुमेश्वरी चौहान ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी राजीव जैन के खिलाफ रेप एवं धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है