जबलपुर का होम्योपैथिक डाॅक्टर शादी के 10 माह बाद ही बना जल्लादः पत्नी द्वारा मां-बाप से बात करने पर बुरी तरह से पीटा
परिवार के साथ महिला थाना पहंुची पीड़िता महिला रिपोर्ट दर्ज कराई

जबलपुर, यशभारत। आईटीआई शारदा मंदिर में रहने वाले एक होम्योपैथी डाॅक्टर की करतूत से परेशान होकर पत्नी अपने परिजनों के साथ महिला थाना पहंुची और डाॅक्टर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 10 माह पहले 24 मई को उसकी शादी चांदनखेड़ा गोटेगांव निवासी राजकुमार कुशवाहा से हुई थी। राजेश पेशे से होम्योपैथिक डाॅक्टर है और आईटीआई क्षेत्र में किराया के मकान में रहते हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों उसने फोन से अपने मम्मी-पापा से बात कर ली इससे नाराज डाॅक्टर पति ने उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की।
घर से भाग दिया, दहेज मांग रहा है दामाद
पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने के बाद डाॅक्टर दामाद ने उनकी बेटी को घर से भगा दिया है। घर में वापस आने के लिए दहेज की मांग हो रही है। कब कहां से दहेज लेकर आये, शादी के समय जो दहेज मांगा था वो दिया गया है।