
जबलपुर यश भारत। नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है आरक्षण विवाद समझने के बाद नगरी निकाय और ग्राम पंचायत स्तर का आरक्षण मध्यप्रदेश के जिलों में किया गया।
भोपाल स्तर से किस जिले में किस वर्ग का महापौर होगा ये लगभग तय कर लिया गया है। रीवा, जबलपुर, इंदौर, सिंगरौली- सामान्य (पुरुष) तो सागर, कटनी, देवास, ग्वालियर- सामान्य (महिला) वही भोपाल, सतना, खंडवा, रतलाम (ओबीसी)
और उज्जैन, छिंदवाड़ा, मुरैना- (अनुसूचित जाति जनजाति) वर्ग का महापौर होगा ।