जबलपुर का आरोपी नरसिंहपुर में दबोचा गया : साथी के साथ मिलकर की चेन स्नेचिंग, 10 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर ईरानी मोहल्ला पिपरिया का रहने वाले एक युवक ने नरसिंहपुर यादव कॉलोनी में चेन स्नेङ्क्षचग की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को 10 लीटर जहरीली शराब के साथ दबोच लिया। स्नेचिंग में आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार श्रीमति कल्पना साहू निवासी यादव कालोनी नरसिंहपुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के सामने साफ साफाई का काम कर रही थी, तभी पल्सर में दो व्यक्ति आये जिनमें से एक मोबाइल देते हुये कहा कि यह लो तुम्हारा फ ोन आया है । जिसके बाद पीडि़ता मोबाइल लेने के लिये गई तो उस व्यक्ति द्वारा महिला के गले में झपट्टा मारकर गले से उसकी सोने की चैन छीनकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी एवं सीसीटीव्ही फु टेज चैक किये गये साथ ही तकनीकी माध्यमों से भी पतासाजी की गयी। इसी दौरान 2 सितंबर 2021 को सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल क्रमांक एम पी 49 एमपी 9888 के द्वारा होमगार्ड ऑफि स के पीछे बनी पुलिया से होते हुये बरगी फ ाटक के पास आ रहा है जो अपने पास अवैध शराब रखे हुये है । पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी जांबाज जाफ री पिता सिकन्दर अली उम्र 20 साल निवासी ईरानी मोहल्ला पिपरिया को दबोचकर 10 लीटर जहरीली शराब जब्त की।
हुलिया मैन करने पर खुला राज
इसी आरोपी का हुलिया महिला के साथ चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी से मिलने पर उससे सख्त पूछताछ की गयी जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी शैफू पिता अली खान निवासी ईरानी मोहल्ला, पिपरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल किया। गिरफ्तारी आरोपी जांबाज जाफरी को एक दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उसके द्वारा चैन स्नैचिंग के दौरान पहने हुये कपड़ो को जबलपुर से बरामद किये गये है। फ रार आरोपी शैफू पिता अली खान निवासी ईरानी मोहल्ला, पिपरिया को गिरफ्तार करने पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।