जबलपुर कलेक्ट्रेट के कान्फ्रेंस हाल की बालकनी की प्लाइवुड सिलिंग भरभराकर गिरी

जबलपुर,। कलेक्ट्रेट सभागार का कुछ महीने पहले ही सौंदर्यीकरण कराया गया था। यहां की बालकनी में प्लाईवुड-सीलिंग लगवाई गई थी, लेकिन हाल ही में तीन-चार दिन लगातार पानी गिरने से सीलिंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस काम को फिर करवाया जा रहा है।
सरकारी महकमें में हर जगह सौंदर्यीकरण का दौर चल रहा है। कलेक्ट्रेट की प्रथम तल पर स्थित सभागार को भी कुछ समय पहले ही चकाचक कराया गया था। पुरानी छत को ढांकने के लिए प्लाइवुड की सीलिंग लगवाई गई थी। इस सीलिंग में सफेद पुट्टी भी की कराई गई थी। दीवार से और छत से आई नमी ने इस सीलिंग की प्लाई को भरभराकर नीचे गिरा दिया। कलेक्टर चैम्बर के ठीक ऊपर बाहर की ओर लगी इस सीलिंग के गिरते ही सभी जिम्मेदारों के कान खड़े हो गए। नतीजा लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने बिना वक्त गंवाए इस सीलिंग को रिपेयर करवाने का काम फिर शुरू कर दिया। हालांकि काम में लगे मजदूरों का कहना है कि इस तरह के काम तभी तक टिक पाते हैं, जब तक प्लाइवुड नमी और पानी से बची रहे। लेकिन यहां दोनाें ही चीजों के संपर्क में प्लाई रहती है।