जबलपुर कलेक्टर ने जब कहा बताओ तो क्या-क्या खेल सुविधाएं काॅन्पलेक्स में है
कलेक्टर इलैया राजा ने पंडित रविशंकर स्टेडियम में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने आज बुधवार सुबह पंडित रविशंकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निरीक्षण किया । इस मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने मल्टी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं की जानकारी ली तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने मल्टी स्पोर्ट्स काॅम्लेक्स के दूसरे चरण के निर्माण कार्य को भी जल्दी प्रारम्भ किये पर जोर दिया । डाॅ. इलैयाराजा ने मानस भवन और एमएलबी स्कूल के आसपास स्मार्ट रोड में पाइप लाइन एवं बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करने चल रहे कार्य का जायजा भी लिया । इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।
