जबलपुर कलेक्टर की सराहनीय पहलः पेयजल समस्या है तो कंट्रोल रूम में घुमाए फोन

जबलपुर,यशभारत। गर्मी में पानी की समस्या लोगों का न हो इसके कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ने ग्रीष्म ऋतु में जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण, रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिये शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की हैं। साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी भी नियुक्त किये हैं। जिला स्तर पर कंटोल रूम को दूरभाष क्रमांक 0761-3510920 हैं और यह कंट्रोल रूम 31 जुलाई तक संचालित रहेगा इसके प्रभारी अधिकारी श्री अशोक कुमार गर्ग हैं जिनका मो. 9826618839 हैं। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड जबलपुर में कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री जे.के. जैन होंगे जिनका मो. 9406737720 हैं तथा कार्यालय का दूरभाष नं. 0761-2442244 हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड सिहोरा के कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री विनोद शुक्ला है। जिनका मोबाइल 9405389534 हैं। इसी प्रकार उपखण्ड कुंडम के नोडल अधिकारी श्री सीमाराम गुप्ता को बनाया गया है। जिनका मो. नं. 9406760529 एवं 6261676728 हैं तथा कार्यालय का फोन नंबर 8815534303 व 9406760529 हैं।