जबलपुर-कटनी हाईवे मछली से भरा ट्रक पलटा: मछलिया सड़क पर उछल-कूदने लगी

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह बेहदन गांव के पास एक ट्रक के चके का हफ अचानक टूट गया जिससे उसका चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया उक्त हादसा उस समय हुआ जब आंध्र प्रदेश से ट्रक में मछली लोड होकर रीवा जा रही थी हालांकि इस घटना में ट्रक चालक एवं परिचालक को कोई चोट नहीं आई उक्त दुर्घटना की सूचना पर 4 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया भेड़ाघाट पुलिस ने अपनी प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत मछलियों को मत्स्य विभाग के सुपुर्द कर दिया गया/
आज सुबह हुई है सड़क दुर्घटना के संबंध में भेड़ाघाट थाने में पदस्थ एसआई राजेश धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेहदन रेलवे ओवरब्रिज के पास सुबह करीब सात बजे मछलियों से भरा ट्रक आंध्र प्रदेश से रीवा जा रहा था उक्त ट्रक जैसे ही बेहदन गांव ट्रक के पिछले चक्के में लगा हुआ हफ अचानक टूट गया जिससे ट्रक लहराते हुए आगे जाकर पलट गया ट्रक पलटने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों द्वारा मछलियों की लूट जैसे मच गई इस लूट पर काबू पाने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा। मछलियां लेकर रीवा की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक एपी 31 टीजी 6598 अनियंत्रित होकर हाइवे पलट गया।हादसा इतना भीषण था की ट्रक के चारों चके हवा में आ गए। हादसे की वजह से कंटेनर सड़क पर जा गिरे।
चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
इस घटना की खबर लगते भेड़ाघाट पुलिस सहित माढोताल. गढा एवं संजीवनी नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जहां मछली लूटने पहुंचे ग्रामीणों को खदेड़ा गया पुलिस ने बताया कि यह तो अच्छा रहा कि दुर्घटना के वक्त रास्ता सुनसान था नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है पुलिस द्वारा इस दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है/