जबलपुर एयरपोर्ट से बगैर जांच के शहर नहीं आ पाएंगे यात्री : कलेक्टर का निर्णय, स्वास्थ्य अधिकारी ने बनाई टीम

जबलपुर,यशभारत। साऊथ अफ्रीका की महिला सैन्य अधिकारी के जबलपुर आने के बाद से पूरे प्रदेश में मची गहमागहमी के बीच कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निर्णय लेते हुए आदेश जारी किए है कि एयरपोर्ट से शहर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी में एक टीम बनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट में मौजूद रहकर शहर आने वाले यात्रियों की जांच करेगी।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका एवं अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की कोविड एवं वैक्सिनेशन जांच के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉ.प्रियंक दुबे व डॉ. शुभम अवस्थी को आदेशित किया एवं उनको मोबाइल टीम का गठन करके सभी की जाँच करवाने के लिए को निर्देशित किया किसी भी देश से आना वाले सभी लोगों की जाँच के बाद ही उनको शहर में आने की अनुमति दी जाए।
इस कारण फैली दहशत
साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना की रहने वाली खुमो ओरीमेट्सी लिन 18 नवंबर को दिल्ली से जबलपुर एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंची हैं। महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है और कोविड जैसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। बोत्सवाना में वतज़्मान में कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैला है। यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है।