जबलपुर इलाज कराने आ रहे सिंचाई विभाग अधिकारी और मां की मौतः एसयूवी ने पीछे से टक्कर मारकर बाइक पर चढ़ा दी कार

जबलपुर, यशभारत। कालादेही तिराहे पर एक सड़क हादसे में सिंचाई विभाग अधिकारी और उनकी मां की मौत हो गई। सिंचाई विभाग में कार्यरत अधिकारी अपनी मां को बाइक में बैठाकर इलाज कराने नरसिंहपुर से जबलपुर आ रहे थे। कालादेही के पास अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मारते हुए बाइक पर कार चढ़ा दी जिससे मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी बरगी रेतेश पाण्डे बताया कि ग्राम काला देही निवासी सुरेश दुबे उम्र 56 वर्ष जो गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में सिचाई विभाग में कार्यरत है। आज अपनी मां श्रीमति शांति दुबे उम्र 80 वर्ष को मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमसी 9539 में बैठाकर जबलपुर इलाज के लिये आ रहे थे, कालादेही तिराहे पर दोपहर लगभग 1 बजे एसयूवी कार क्रमंाक एमपी् 39 टीके् 2340 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पीछे से टक्कर मार दी, गम्भीर चोट आने से सुरेश दुबे एवं मां श्रीमति शांति दुबे की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये घेराबंदी करायी गयी, घेराबंदी के दौरान धूमा पुलिस द्वारा एसयूव्ही कार को पकडा गया है। रिपोर्ट पर धारा 304ए भादवि के तहत कार्यवाही कर चालक आदिसेशाह अईया जो कि अयोध्या से करनाल जा रहा था को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।