जनसुनवाई में जब शिकायती पत्रों की माला पहन कर पहुंचा आवेदक : कहां- 6 साल पहले विद्युत विभाग ने दिया था बिजली कनेक्शन आज तक नहीं डाली केबल
रीवा| जन सुनवाई अब महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है जिसकी बानगी उस वक्त देखने मिली जब शिकायती पत्रों की माला बनाकर फरियादी जनसुनवाई में पहुंच गया शिकायत भी इतनी अजीबोगरीब थी की सुनकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में पड़ गए l दरअसल 6 साल पहले सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया गया था लेकिन इसे दुर्भाग्य कहीं या विद्युत विभाग की व्यवस्था की 6 साल पहले प्रदान किए गए कनेक्शन में आज तक केवल से पीड़ित के घर तक कनेक्शन नहीं पहुंच सका। शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
रीवा के तमरा गांव में बिजली विभाग से त्रस्त होकर एक आवेदक परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचा उसने बताया कि बिजली ना होने वजह से सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली विभाग मे आवेदन किया था पोल लगाकर भूल गया विभाग बार बार बिजली विभाग के चक्कर काट कर त्रस्त हो जाने के बाद आज जन सुनवाई में पहुंचा । पीड़ित ने बताया कि कलेक्टर से उम्मीद है साथ में परिवार बच्चो ने शिकायती पत्रों की माला बना कर पहन रखी है आवेदक का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता वो कार्यलय में ही डटा रहेगा । बच्चे बताते है कि अंधेरे की वजह से पढ़ाई नही हो पाती साथ ही जहरीले कीडो का भी भय बना रहता है।