जनरल प्रमोशन की माँग : पैरामेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- यह हमारा हक हैं

जबलपुर, यशभारत। प्रदेश में नर्सिंग छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलने के बाद अब पैरामेडिकल छात्र इसके लिए अड़ गए हैं। आज सभी पैरामेडिकल कॉलेजों के छात्रों ने एक जुट होकर प्रदर्शन कर अपनी मांग विवि प्रशासन के अधिकारियों के सामने रखी।
मांग कर रहे छात्रों का कहना था कि हमने भी कोविड के आपातकाल में सेवाएं दी हैं, इसलिए नर्सिंग की तरह हमें भी जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए। आज हम विवि के अधिकारियों को अपनी मांग शांतिपूर्ण तरीके से रखने आए हैं। यदि हमारी मांग की अनदेखी की जाती है तो आगे चलकर इसका विरोध प्रदर्शन के तौर पर देखने को मिलेगा। विवि के सामने एक साथ अचानक सैकड़ों की संख्या में पैरामेडिकल के छात्रों को देखते हुए विवि प्रशासन के अधिकारियों को यह समझते हुए देर नहीं लगी कि यहां पर प्रदर्शन जैसा कुछ होने जा रहा है। हालांकि विवि के अधिकारियों ने इस छात्रों की मांग सुनी और कहा कि जो भी छात्र हित में संभव होगा वे उनके लिए करेंगे। इधर छात्रों का कहना है कि पैरामेडिकल मेडिकल की एक महत्वपूर्ण विंग है, हम छात्रों की अनदेखी हमेशा से की जाती रही है। इस बार हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो प्रदेश स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।