जगतगुरू रामभद्राचार्य महाराज ने जबलपुर में कहा समरसता लाने में नेता बाधक बन रहे हैं, जाति के आधार पर आरक्षण बंद हो

जबलपुर, यशभारत। समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित श्रीराम का समरस एवँ समर्थ कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समरसता लाना केवल व्यक्ति का काम नहीं है , सबको मिलकर काम करना होगा। जगतगुरू ने कहा कि समरसता लाने में नेता ही बाधक बन रहे हैं। समरसता लाना है तो आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं होगा, जातिगत आरक्षण बंद होना चाहिए उन्होंने कहा कि एक संदीप नहीं करोड़ों संदीप काम कर ले समरसता नहीं आ सकती है।
हिंदू लड़कियों को समझना चाहिए लव जिहाद
तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने लव जिहाद पर कहा कि हिंदू लड़कियों को समझना चाहिए और मुस्लिम युवकों से दूर रहना चाहिए वह फंसे न। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि मुफ्त जो घोषणाएं होती है उसे कर्म से नहीं जोड़ा जा सकता है सिर्फ लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।