देशमध्य प्रदेशविदेश

जंगल सफारी के दौरान शौच करने बैठे टूरिस्ट को कोबरा ने डसा, जहर फैलने पर काटना पड़ा पेनिस

केपटाउन
दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे एक विदेशी पर्यटक को कोबरा ने काट लिया। इस सांप का जहर इतना तेज था कि उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करने के बावजूद पर्यटक के पेनिस (लिंग) को काटना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि जहर के कारण मरीज का पेनिस गल गया था, जिसे काटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। दक्षिण अफ्रीका में हर साल हजारों लोग जहरीले सांपों के काटने से मारे जाते हैं।

नीदरलैंड का रहने वाला था टूरिस्ट
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 47 साल का नीदरलैंड का टूरिस्ट दक्षिण अफ्रीका के जंगलों की सैर के लिए आया था। नेचर रिजर्व में घूमने के दौरान वह टूरिस्ट जंगल के बीचोंबीच बने एक शौचालय का इस्तेमाल करने गया। इस दौरान कमोड के अंदर पहले से मौजूद जहरीले कोबरा ने पर्यटक के लिंग पर काट लिया। चिल्लाने के बाद जंगल सफारी के गार्ड और दूसरे कर्मी सहायता के लिए पहुंचे।

तीन घंटे बाद हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
उन्होंने तुरंत ही सबसे नजदीकी अस्पताल को हेलिकॉप्टर के जरिए पर्यटक का रेस्क्यू करने का अनुरोध किया। हालांकि, इस दौरान पर्यटक को तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा। घटना वाली जगह से सबसे नजदीकी अस्पताल की दूरी 350 किलोमीटर की थी। सांप काटने के बाद टूरिस्ट को अपने पेनिस में जलन महसूस हुई, थोड़ी ही देर में उसमें सूजन हो गई और पूरा अंग ही नीला पड़ गया। धीरे-धीरे उस व्यक्ति के पेनिस और आसपास के हिस्सों का मांस गलने लगा।

संक्रमण फैलने पर काटना पड़ा पेनिस
यूरोलॉजी केस रिपोर्ट्स ने इस विषय के जानकारों के हवाले से बताया कि यह अपने आप में किसी के लिंग पर जहरीले सांप के काटने का बहुत ही दुर्लभ मामला है। इससे पहले शरीर के पीछे की तरफ सांप के काटने के मामले आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में उस टूरिस्ट को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दी गई, लेकिन पेनिस के टिश्यू के गलने और जहर के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए उसे काटना पड़ा।

नीदरलैंड के डॉक्टरों ने पेनिस को फिर से तैयार किया
नौ दिन इलाज के बाद उस डच नागरिक को नीदरलैंड वापस भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उस व्यक्ति के गले हुए टिशू को उसके कमर से निकाले गए टिशू की मदद से दोबारा बनाने की कोशिश की। डॉक्टरों ने इन टिशूज की मदद से उस व्यक्ति के पेनिस की काफी मरम्मत कर दी। जिसके बाद से उस व्यक्ति ने चुटीले मैसेज के जरिए अफ्रीकी देशों की यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सांप काटने से हुई थी ‘मांस खाने की बीमारी’
डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को सांप के काटने से नेक्रोसिस नाम की बीमारी हो गई थी। इसे आमतौर पर ‘मांस खाने की बीमारी’ के रूप में जाना जाता है। इसमें त्वचा की नीचे के टिशूज में घातक बैक्टीरियल इंफैक्शन हो जाता है। इससे मौत की संभावना भी बहुत बढ़ जाती है। ये बैक्टीरिया वास्तव में मांस को खाते नहीं हैं, बल्कि जहरीले पदार्थ को छोड़ते हैं, जिससे आसपास के टिशू को भी नुकसान पहुंचता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel