छोटा टॉप, ढीली पैंट और महंगा बैग लेकर निकलीं नोरा फतेही को देख थमीं सांसें, अदाएं ऐसी कि खुद को भूल बैठेंगे आप

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका हर एक लुक सुर्खियां बटोरता है। अदाकारा का फैशन सेंस इतना कमाल का है कि उनके हर एक लुक की तारीफ किए बिना नहीं रहा जाता। य़ही कराण है हसीना जब भी कहीं बाहर जाती हैं, तो उनके लेटेस्ट फैशन पर सबकी नजर रहती है। हाल ही में नोरा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां काले कपडे़ पहने हुए हसीना बाला बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। (फोटोज साभार – योगेन शाह)
- 3/6
क्रॉप टॉप में हॉट तेवर
हसीना के इस टॉप में यू नेकलाइन के साथ इसे स्लीवलेस रखा गया था। वहीं टॉप इतना फिटेड था कि उनकी फिट फिगर आसानी से शो हो रही थी।
- 4/6
ब्लैक पैंट्स लगे क्लासी
नोरा ने जिन पैंट्स को वेअर किया था, उस पर लग्जरी फैशन ब्रैंड Fendi का लोगो नजर आ रहा था। इन पैंट्स पर वर्टिकल वेलवेट स्ट्राइप्स पड़ी हुई थीं, जो उसे काफी शाइनी बना रही थी। इन ट्राउजर पैंट्स में सबसे अट्रैक्टिव इसका मल्टीकलर वेस्टबैंड लग रहा था।
- 5/6
लग्जरी ब्रैंड का था बैग
नोरा ने अपने इस लुक के साथ फैशन ब्रैंड Fendi का ही ब्राउन टोट बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत 2,26,300 रुपए के आसपास थी।
- 6/6
ओवरऑल ब्लैक लुक एकदम बढ़िया
अपने लुक को थोड़ा और क्लासी बनाने के लिए नोरा ने ब्लैक शेड्स और स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे। मेकअप फ्री लुक रखते हुए पीच लिप्स के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था।