जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

छात्र हितों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन भी कर रही अभाविप, यशभारत कार्यालय पहुंचे अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री ने व्यक्त किए विचार

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) छात्रों हितों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन भी कर रही है। कोरोना से लेकर जब भी देश के किसी भी क्षेत्र में विपत्ति आती है तो अभाविप सबसे आगे खड़ी रहती है। एबीवीपी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत, लगनता और एक जुटता से काम करता है। यह बात उखरी स्थित शताब्दीपुरम में  यशभारत के नवीन कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र तोमर ने कही। संक्षिप्त साक्षात्कार में राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि एबीवीपी देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर है।

WhatsApp Image 2021 11 13 at 4.22.50 PM
यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र तोमर

विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर किया गया
राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र तोमर ने कहा कि बस्ती व गांव में स्क्रीनिंग,मिशन आरोग्य रक्षक और मिशन संजीवनी जैसे अभियान के माध्यम से व्यापक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले सुविधा से दूर परिवारों से संपर्क कर उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें मेडिकल किट वितरित की । उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर विद्यार्थियों के असमंजस को दूर करने में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समय समय पर जिम्मेदार लोगों से मिलकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया।

देश में एक सुसंस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण अभाविप लगातार करती आ रही
राष्ट्रीय मंत्री ने चर्चा में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला गैर राजनैतिक छात्र संगठन है । विगत सात दशकों से भी अधिक समय से विभिन्न कार्यक्रमों , गतिविधियों एवं आंदोलनों के माध्यम से देश में एक सुसंस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण अभाविप लगातार करती आ रही है । आज देशभर में 33 लाख से भी अधिक सदस्य संख्या के साथ पांच हजार से अधिक स्थानों पर अभाविप सक्रिय है । प्रतिवर्ष निर्बाध रूप से आयोजित होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन विद्यार्थी परिषद की अनोखी परंपरा का अंग है । लघु भारत यहाँ साकार हो उठता है और इसके माध्यम से छात्र , छात्रायें एवं प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन मनन करते हुये एक सकारात्मक पहल की ओर आगे बढ़ते हैं ।

61 साल बाद जबलपुर में हो रहा अधिवेशन
राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि जबलपुर में अभाविप का 67 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दिनाँक 24 से 26 दिसंबर 2021 को आयोजित हो रहा है। यह अधिवेशन 1960 में जबलपुर पर आयोजित हुआ था पूरे 61 साल बाद यह आयोजित हो रहा है। जिसमें देशभर के सभी प्रदेशों से 1000 से अधिक छात्र – छात्राएं एवं प्राध्यापक सहभागी होंगे । महाकोशल क्षेत्र के प्रमुख केन्द्र जबलपुर महानगर में ऐसे अखिल भारतीय अधिवेशन का आयोजन होना गौरवान्वित होने का अवसर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button