छात्र से प्राचार्य के वाहन चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास : मच गया हड़कंप
रीवा l सिरमौर नवोदय विद्यालय में एक छात्र से प्राचार्य के चालक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
यह घटना उस वक्त हुई जब सतना रैकवारा नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रीवा सिरमौर में संचालित नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करने आए थे तभी सतना प्राचार्य के चालक नें छात्र से ना सिर्फ अश्लील हरकत की बल्कि यौन संबंध बनाने का दबाव भी बनाया।
फिलहाल ममले की शिकायत पीडित छात्र द्वारा सिरमौर विद्यालय के प्राचार्य से की गई जिस पर मामले की शिकायत सिरमौर थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस नें फिलहाल इस मामले में चालक रामनिवास कुशवाहा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले को जांच में लिया है।
थाने में की गई शिकायत के मुताबिक सतना रैकवारा नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सिरमौर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करने आए थे।
बताया गया कि सतना विद्यालय के प्राचार्य जिस वाहन से रीवा आए थे उस वाहन के चालक रामनिवास कुशवाहा के द्वारा दोपहर तकरीबन 2 से 3 बजे के बीच एक छात्र को बुलाकर उसके साथ ना सिर्फ अश्लील हरकत की बल्कि यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया।
चालक द्वारा की गई इस घटना के बाद पीडित छात्र नें प्राचार्य को लिखित शिकायत की जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।