मध्य प्रदेशराज्य
छात्र ने लगाई फांसीः4 बहनों में था इकलौता भाई, बुझ गया घर का चिराग…. सुसाइड नोट में दो नाबालिकों पर लगाया आरोप

सतनाl सतना के पोड़ी गांव में एक 13 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र चार बहनों में इकलौता भाई था इस घटना के बाद घर का चिराग भी बुझ गयाl मृतक की बहन ने उसे फंदे से लटका देखा और नीचे उतारा। उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गांव के दो नाबालिग लड़कों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक दो नाबालिकों से बेहद परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है, अब पूरी पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी l