छात्र ने धुंआधार में लगा दी छलांग : परीक्षा में कम अंक मिलने से था तनाव में
दिक्षितपुरा का रहने वाला है मृतक परिजनों ने की पहचान

जबलपुर यश भारत ।आज सुबह भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कुछ लोगों ने एक युवक की लाश को उतराते देखा तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नाविकों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया जिसकी पहचान दिक्षितपुरा निवासी 25 वर्षीय विशुद्ध जैन पिता अनिल जैन के रूप में हुई पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिक्षितपुरा निवासी 25 वर्षीय विशुद्ध जैन पिता अनिल जैन को परीक्षा में कम अंक मिले हुए थे जिससे वह काफी निराश था वह विगत 22 अप्रैल को घर में बिना बताए स्कूटी में सवार होकर भेड़ाघाट आया हुआ था जिसकी स्कूटी भेड़ाघाट बस स्टैंड में पुलिस को मिली थी स्कूटी के आधार पर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई जिसके आधार पर मौके पर पहुंचे और युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी तलाशी के दौरान आज सुबह स्वर्गद्वारी में पुलिस को नदी में उतराते हुए एक शव दिखाई दिया जिसे नाविको की मदद से बाहर निकाला गया जिसकी पहचान परिजनों द्वारा करते हैं उनका रो रो कर बुरा हाल था पुलिस के अनुसार मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।