छात्र के साथ लूट करने वाले दो गिरफ्तार, 6 मोबाइल, बाइक जप्त

जबलपुर, यशभारत।
जबलपुर की क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को 24 नवंबर बुधवार को दबोच लिया। आरोपियों से पांच दिन पहले छात्र से छीना गया मोबाइल भी जब्त हुआ है। इसके साथ पांच अन्य मोबाइल भी मिले हैं, जो आरोपियों ने दूसरे लोगाें से छीने थे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों से और लूट की वारदात के बावत पूछताछ जारी है।
माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक 19 नवंबर को शंकर नगर सुहागी अधारताल निवासी सत्यम मेहरा से बाइक सवार दो बदमाश वासू होटल वाली गली में मोबाइल छीन ले गए थे। वासू तब से मोबाइल ढूंढ रहा था। मंगलवार को उसने माढ़ोताल थाने पहुंच कर लूट का मामला दर्ज कराया। सत्यम मेहरा ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ता है। 19 नवंबर को वह कॉलेज की दोस्त पूजा मेहरा के घर साईं कॉलोनी दीनदयाल चौक पर बायो कैमिस्ट्री की नोट्स देने गया था।
लौटते समय वासू होटल वाली गली में बदमाश छीन ले गए थे मोबाइल
नोट्स देकर वह अपने घर सुहागी जा रहा था। शाम 7.00 बजे के लगभग वह वासू वाली गली में पहुंचा था। वहां की लाईट बुझी थी। उसी समय उसके मोबाइल पर कॉल आया तो वह बात करने लगा। तभी पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग गए। मोबाइल में उसके दो सिम लगे थे। अंधेरा होने की वजह से वह देख भी नहीं पाया। पुलिस ने लूट की इस वारदात को तत्काल सायबर सेल की मदद से सुलझा लिया। पुलिस ने मोबाइल को चेक किया ताे वह चालू हालत में मिला।
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोचा
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अमखेरा राेड गोहलपुर निवासी संदीप (29) पिता गरीबदास कुशवाहा, चंदन विश्वकर्मा (24) और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर निवासी रोहित (30) को दबोच लिया। तीनों के पास से कुछ 6 मोबाइल जब्त किए गए। वहीं वारदात में प्रयुक्त आरोपियों की बाइक एमपी 20 MN-0469 को जब्त कर लिया। आरोपियों में रोहित का मोबाइल का दुकान है। चंदन और संदीप ने मोबाइल छीन कर रोहित को बेचा था। आरोपी पाटन बाईपास पर मोबाइल लेकर सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे, तभी पुलिस धमक गई। आरोपियाें से जब्त और मोबाइल के बारे में पूछताछ की जा रही है।