
19 साल की छात्रा के साथ फेसबुक फ्रेंड ने ग्वालियर में रेप किया है। आरोपी श्योपुर का रहने वाला है। ग्वालियर में किराए के मकान में रहता । पीड़िता करैरा (शिवपुरी) की रहने वाली है। झांसी (शिवाजी नगर) में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है। आरोपी ने 2 महीने पहले ही उससे फेसबुक पर दोस्ती की। जॉब के लिए इंटरव्यू के बहाने से ग्वालियर बुलाया। अपने कमरे में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर ज्यादती की। उसके अश्लील वीडियो बना लिए। साथ ही उसके सारे डॉक्यूमेंट रख लिए।
रविवार (31 अक्टूबर) को एक बार फिर आरोपी ने छात्रा को उसके डॉक्यूमेंट वापस करने के लिए बुलाया। उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ग्वालियर में पुलिस लाइन के पीछे अपने कमरे पर ले जाकर रेप किया। इसके बाद वह उसे DRP लाइन के गेट पर छोड़कर भाग गया। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर वहीं से डायल 100 पर कॉल लगाया। इसके बाद वह बहोड़ापुर थाने में शिकायत की।
बुलाकर किया रेप किया
छात्रा के मुताबिक, रविवार को आवेश ने फिर कॉल कर उसे डॉक्यूमेंट्स वापस करने के बहाने से बुलाया। वह ग्वालियर आई तो आवेश ने फिर उसे पुलिस लाइन के पीछे अपने किराए के घर पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसमें वह घायल भी हो गई। इसके बाद वह उसे DRP लाइन के गेट पर छोड़कर भाग गया। छात्रा ने बताया कि आवेश विजयपुर (श्योपुर) का रहने वाला है। पीड़िता घर में 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी है। भाई एक ही है। छात्रा ने बताया कि मां-बाप बुजुर्ग हो गए हैं, इसलिए वह चाहती है कि पढ़ाई के साथ नौकरी भी करे। यही सोचा था कि दुनिया में सभी लोग उसकी तरह अच्छे होते हैं, लेकिन पता नहीं था दुनिया इतनी बुरी है। TI बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपी फरार है।