छत्तीसगढ़ से डीआरडीओ एग्जाम में शामिल होने आए अभ्यर्थी की मौत : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत ओएफके ग्राउंड के पास छत्तीसगढ़ से डीआरडीओ एग्जाम देने आए अभ्यर्थी को वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक वाहन समेत हवा में उछलकर पांच फिट दूर जा गिरा। जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। राहगीरों ने जब युवक को खून से लथपथ पड़े देखा तो आवक रह गए। जिसकी खबर तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आकाश मिंज 22 साल छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का निवासी है। जो जबलपुर ओएफके में कार्यरत अपने भाई के पास आया था और डीआरडीओ के एग्जाम की तैयारी कर रहा था। आज युवक का एग्जाम था, जिसका सेंटर पता करने युवक ओएफके आया था। जहां से बाइक में वापस लौट रहा था। तभी किसी वाहन ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
लाडले को देख परिजन हुए बेहोश
वहीं, सड़क दुर्घटना में दम तोड़ चुके युवक का शव जब परिजनों ने देखा तो चीख पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें अभी तक विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपी वाहन चालक को खोज रही है।