चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा : अंडर ब्रिज और जमघट कैफे से चुराए थे 20 हजार के मोबाइल

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल पुलिस ने दो दिन पहले मोबाइल चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। दोनों ने मदनहल के अंडर ब्रिज और एक कैफे में दो मोबाइल और अन्य सामान चुराकर फरार हो चुके थे। जिनसे पुलिस ने करीब 20 हजार के मोबाइल चुराए है।
पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले रश्मिी तिवारी और आदित्य पार्से ने मदनमहल में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अंडर ब्रिज और जमघट कैफे से उनके मोबाइल चोरी हो गए है। घटना की शिकायत होने के बाद पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी थी।
सीसीटीव्ही से हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद जब सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए तो दोनों आरोपी बैग से और जमघट कैफे में टेबिल में रखा हुआ मोबाइल चुराते हुए दिख रहे थे। जिनकी शिनाख्त होने पर दोनों आरोपी अज्जू उर्फ अजय और हर्षित दुबे दोनों निवासी धनवंतरी नगर को दबोच लिया है। जिनके पास से करीब बीस हजार के दो मोबाइल जब्त किए गए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।