चेन्नई से हार के बाद मॉर्गन ने जताई उम्मीद, कभी भी बड़ी पारी खेल सकता हूं

मुंबई. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान ऑयन मॉर्गन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक खराब फॉर्म से जूझते रहे लेकिन वह इससे चिंता में नहीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकते हैं. इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने आईपीएल में अब तक चार मैचों में 2, 7, 29 और 7 रन की पारियां खेली हैं. उनकी खराब फॉर्म केकेआर को भारी पड़ रही है.
मॉर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह सब प्रक्रिया से जुड़ा है. मैं चीजों को लेकर जिस तरह से आगे बढ़ रहा हूं, वे काफी सकारात्मक हैं. मैं लंबे समय से यहां हूं और मैंने अच्छा अभ्यास किया है. मुझे जल्द ही बड़ी पारी की उम्मीद है.’ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए जिसके बाद केकेआर को 202 रन पर ऑलआउट कर दिया. मॉर्गन की टीम ने पावरप्ले के दौरान ही 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे.