चिकित्सा के क्षेत्र में नया अध्याय साबित होगा गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल
राइट टाऊन स्थित गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ


जबलपुर, यशभारत। शहर में चिकित्सा के क्षेत्र में गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल एक नया अध्याय साबित होगा। कुछ सालों में जबलपुर शहर ने चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति की है। इसी कड़ी में गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ होना शहर को बड़ी सौगात देना है। यह बात राइट टाऊन स्थित गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मनोज पाराशर ने कही। उन्होंने कहा कि जबलपुर व महाकौशल क्षेत्र के लोगों को ह्रदय से सम्बंधित समस्त समस्याओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के राईट टाउन क्षेत्र में गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ किया गया, शहर के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में मध्य भारत की सबसे बड़ी व् अनुभवी कार्डिएक टीम यहाँ उपलब्ध है। निश्चित ही ये अस्पताल ह्रदय रोगियों को नया जीवन देने का माध्यम बनेगा और यहाँ प्रत्येक मरीज को विश्व स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध होगी। इस अस्पताल में ह्रदय से सम्बंधित छोटी बड़ी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
24 घंटे हृदय संबंधी आपतकालीन सेवाएं मिलेगी
गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पुष्पराज पटेल ने कहा अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है जिसमे 24 घंटे हृदय रोगों से सम्बंधित आपातकालीन सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस सर्विस, दो कैथ लेब, हाई एंड मोड्यूलर कार्डिएक ऑपरेशन थिएटर, ई.ई.सी.पी. (नेचुरल बाईपास। व ह्रदय की समस्याओं से सम्बंधित अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस वजह से लोगों को अब बड़े शहरों की और रुख करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल संतुष्ट व स्वस्थ्य मरीज और उनके मुस्कुराते चेहरे हैं। अस्पताल का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज पराशर द्वारा फीता काटकर किया गया तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती कौशल्या पटेल, शम्भू दयाल बडेरिया तथा भानु कुमार जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर राजीव बडेरिया, यतिन महिधर, डॉ. मृदुला महीधर, डॉ. कावेरी शॉ पटेल, डॉ. सुदीप चौधरी, डॉ. सुनील जैन, डॉ. छवि द्विवेदी, डॉ. हर्षा रेड्डी, डॉ. वंदना माली, डॉ. आंजनेय मिश्रा, तथा डॉ. अखिलेश पटेल आदि उपस्थित।