चाय लेने गए युवक को दोस्त ने घोंपा चाकू, खाना ना बनाने पर पति ने माथे पर गड़ाए नाखून

जबलपुर, यशभारत। थाना गढ़ा और पनागर में दो वारदातों में एक महिला और युवक बुरी तरह घायल हो गए। पनागर में जहंा खाना ना बनाने पर पति ने पत्नी के माथे में नाखून गड़ाकर लहूलुहान कर दिया। तो वहीं गढ़ा में चाय लेने गए दोस्त पर एक बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। दोनों की ही रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाशन में जुटी है।
जानकारी अनुसार तनिश रजक 17 वर्ष निवासी तिलवाराघाट ने पुलिस को बताया कि वह होटल में चाय लेने के लिये बाहर खड़ा था तभी पीछे से रचित सोनी आया और बिना कुछ बोले चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया । उसका दोस्त गनेश सिंह रचित सोनी को पकडऩे दौड़ा तो रचित सोनी भाग गया।
तो वहीं थाना पनागर में श्रीमती चाँदनी कोल 23 वर्ष निवासी ग्राम सिंगलदीप ने बताया कि वह घर पर घरेलू काम कर रही थी । पति दीपक कोल शराब के नशे में आया और कहने लगा कि अभी खाना बनाओ, उसने कहा काम करने के बाद बनाती हूँ । इसी बात को लेकर पति गाली गलौज कर हाथ घूसों से मारपीट करने लगा तथा नाखून से पीठ में मारा है जिससे पीठ, माथे पर चोट आ गयी। मिलन कोल व सास बत्ती बाई कोल ने आकर बीच बचाव किया तो पति जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।