चाकू की नोक पर लूट : पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा, छीने हुए 7 हजार रुपए, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक जब्त

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट पुलिस ने मजदूर से 2 अक्टूबर को चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को दबोच लिया। दोनों के पास से छीने हुए रुपयों में से 7 हजार रुपए, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी अंधमूक बायपास के पास बाइक से घूम रहे हैं। आरोपियों ने ही पेंट-पुट्टी मजदूर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान कछपुरा ब्रिज के नीचे लार्डगंज निवासी प्रदीप तिवारी (26) पुत्र हल्के तिवारी और छोटी बजरिया गढ़ा निवासी राजा उर्फ आसिफ (29) पुत्र शेख फरीद के रूप में हुई।
लूट की रकम व मोबाइल जब्त
दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस भेड़ाघाट थाने ले गई। वहां पूछताछ में दोनों ने 02 अक्टूबर को बहदन पुल के पास हुई लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। 12 हजार रुपए में आरोपी 5 हजार रुपए खर्च कर चुके थे। दोनों के पास से 7 हजार रुपए, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक जब्त कर लिए।
ये थी घटना
आरछा निवासी नवीन कुमार विश्वकर्मा ने 2 अक्टूबर की रात 9.30 बजे भेड़ाघाट थाने में लूट का मामला दर्ज कराया था। नवीन कुमार के मुताबिक वह पेंट-पुट्टी का काम करता है। जसूजा सिटी में उसका काम चल रहा था। 02 अक्टूबर को उसे मजदूरी में 12 हजार रुपए मिले थे। काम के बाद वह साइिकल से घर जा रहा था। शाम लगभग 7 बजे वह बहदन रेलवे ब्रिज के आगे ढ़लान के पास पहुंचा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। पीठ पर चाकू अड़ाकर 12 हजार रुपए और मोबाइल छीन कर दोनों पाटन बायपास की ओर फरार हो गए थे। तब से भेड़ाघाट पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी।