चलते ट्रक में ड्राइवर को आया अटैक : उपचार के दौरान मौत छपारा थाना के सादक सिवनी ग्राम के समीप की घटना

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 सादक सिवनी ग्राम के समीप सुबह के समय एक ट्रक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर आंध्र प्रदेश से पंजाब के लुधियाना जा रहा था जहां उसे छपारा बाईपास के समीप सादक सिवनी ग्राम के पास सीने में दर्द हुआ।
उसने ट्रक को सड़क के बाजू में खड़ा कर दिया वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा कि ट्रक ड्राइवर का स्वास्थ्य खराब है तो इस बात की जानकारी छपारा पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि हृदय गति रुकने से उसकी मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारणों से ड्राइवर की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान राजाराम उम्र 38 वर्ष के नाम से हुई है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया है और उन्हें घटना की जानकारी दी है। छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार का कहना है की सूचना मिली थी कि एक ट्रक ड्राइवर का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया जहां हृदय गति रुकने से उसकी मौत होना बताया जा रही है फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।