चलते ट्रक में अचानक लगी आग,धू-धू कर जला ट्रक : ड्राइवर कंडेक्टर ने कूद कर बचाई जान, कुरई घाटी के समीप की घटना, पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड कुरई के अंतर्गत आने वाले कुरई घाटी के समीप रात्रि लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रक में आग लग गई। जिसके कारण ट्रक दू-दू कर कर जल गया। जानकारी के अनुसार नागपुर की तरफ से एक ट्रक सिवनी की तरफ आ रहा था। जब वह कुरई घाटी के समीप पहुंचा तो अचानक अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई।
और ट्रक दू-दू करते जलने लगा। ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक खड़ा करके कूद कर अपनी जान बचाई। और स्थानी लोगों ने इस बात की सूचना कुरई पुलिस और NHAI के अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। इस बात को लेकर कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। जिस समय ट्रक में आग लगी उसी समय नागपुर से सिवनी लौट रहे धरेंन्द्र रघुवंशी ने बताया कि एक ट्रक अचानक आग लग गई।
जिसके कारण वह तेज लपटों के साथ जलने लगा। मौके पर पुलिसकर्मी और राष्ट्रीय राज्यमार्ग के कर्मचारी थे। लेकिन ट्रक के ड्राइवर व कंडेक्टर मौके पर नही मिले। आधा घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी दमकल वाहन नही पहुंचा। और ट्रक पूरी तरह जल गया। ट्रक के जलने के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ गई जिसे पुलिस कर्मियों और नेशनल हाइवे के कर्मचारियों ने व्यवस्थित किया। ट्रक में क्या सामान था और ट्रक कहां जा रहा था यह पता नही चल पाया।