चलती मेट्रों से लाखों के जेवर हो गए पार : बैग के डिब्बे में रखे थे जेवर
एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। शहर में चल रही मेट्रो बस में सफ र करने वाली एक महिला के बैग से सोने के जेवर पार कर दिए गए। चोरी किए गए जेवर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद महिला ने में मेट्रो बस में लगे सीसीटीवी फु टेज चेक किए तो उसने बस में सवार दो महिलाओं पर जेवर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने महिला सीसीटीवी फुटेज लेकर घमापुर थाना पहुंची तो पुलिस ने शिकायत लेकर उसे चलता कर दिया। पुलिस ने बताया कि ईसाई मोहल्ला उमरिया खमरिया निवासी मालती गोस्वामी ने शिकायत दी है कि विगत 10 दिसंबर को वह शाम करीब 5:00 बजे घमापुर चौक से मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0741 में सवार होकर खमरिया की ओर जा रही थी। रास्ते में कांच घर पहुंचने पर मालती को पता चला कि उसके पास से जेवर चोरी हो गए हैं। उसने पर्स खोल कर चेक किया तो पर्स में रखे डिब्बे में सोने का मंगलसूत्र एवं हार कीमत डेढ़ लाख रुपए के गायब थे।
घटना के बाद मालती ने बस चालक चंद्र का एवं परिचालक रोहित चक्रवतीज़् से बातचीत की। इसके बाद बस में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें दो महिलाएं मालती के पीछे संदिग्ध गतिविधियां करते हुए दिख रहे हैं, एक महिला ने चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ है। पीडि़त मालती ने इन्हीं महिलाओं पर जेवर चोरी करने के शक जाहिर करते हुए घमापुर थाने में शिकायत दी है।