चर्गवा में दबंगों की अड़ीबाजी बीच रास्ते ट्रक रोककर चालक से की जमकर मारपीट :बिखरा दिया लोहा
ट्रक चालक से मांग रहे थे रंगदारी

जबलपुर यश भारत |लखनादौन से ट्रक लेकर जबलपुर आ रहे हैं ट्रक चालक को चर्गवा के रास्ते रोक पर दबंग आरोपियों ने अड़ीबाजी दिखाते हुए पीड़ित वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी और उसका लोहा भी बिखरा दिया | शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने दबंगों को मौके पर पकड़ लिया और धूमा पुलिस के हवाले कर दिया मामले की जांच जारी है|
धूमा थाना प्रभारी बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए रवि कुमार ठाकुर ट्रक चालक ने पुलिस को बताया उसके वाहन को रोककर चर्गवा निवासी नरेश पटेल और उसके साथी ऋषि सेन रंजीत पटेल और दुर्गेश ठाकुर ने ट्रक को रोककर चालक से रंगदारी मांग रहे थे जब उसने पैसे देने से मना किया तो दबंगों ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट कर वाहन में लोडेड लोहा भी बिखरा दिया इसी बीच चीख-पुकार सुनकर गांव वाले आ गए जिन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है|