चरवाहे को बाइक सवार ने रौंदा : रोड से छिटककर दस फिट दूर जा गिरा, सिर में गंभीर चोट

जबलपुर, यशभारत। पाटन में गाय लेकर पैदल दमोह जा रहे चरवाहे को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्क र मार दी। हादसे में चरवाहा रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर और हाथों में गहरी चोट है, आनन-फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। तो वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार बाइक सवार को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दशरथ चौधरी 43 वर्ष निवासी पड़रिया ब्यौहारी ने बताया कि वह गांव के हरी प्रसाद रजक के साथ गाय लेकर ग्राम सेलवाड़ा जिला दमोह पैदल जा रहे थे । शनि मंदिर तेंदुखेड़ा रोड पाटन पहुंचे ही थे कि तभी बाइक क्रमांक एमपी 34 एम आई 5265 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुये पीेछे से हरी प्रसाद को टक्कर मार दी। जिससे हरिप्रसाद के सिर मााथा, हाथ में चोट आयी है।