चरगवां सड़क दुर्घटना में युवक की मौत : 16 घंटे तक रोड के किनारे ही पड़ा रहा शव, पुलिस पड़ताल में जुटी

जबलपुर, यशभारत। चरगवां के धूमा मार्ग पर झाडिय़ों के पास सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरु कि तो पता चला कि सड़क हादसे में जयराम पटेल की मौत हुई है। शव वहीं झाडिय़ों में करीब 16 घंटे तक पड़ा रहा। पुलिस ने मर्ग कायम कर, अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि सूखा सरपंच नवल किशोर दीक्षित ने सूचना दी की सिमरिया जाने के मार्ग पर झाडिय़ों के नीचे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के शरीर में चोट के निशान है। इस पर चरगवां पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक जयराम पटेल पिता बहादुर पटेल (38) ग्राम भारतपुर नयानगर का निवासी है। जो किसानी का काम करता था, मृतक सोमबार को अपने घर से रात 10 बजे करीब सूखा के लिए निकला था। लेकिन तभी रास्ते सड़क हादसा हो गया जिसमें युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का शव करीब 16 घंटे तक रोड के किनारे ही पड़ा रहा आने जाने बाले राहगीरों की किसी की भी नजर मृतक पर नही पड़ी। बहरहाल पुलिस पीएम के बाद शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।