चरगवां में भीषण सड़क हादसा : गंगई मोड़ पर पलटी बस, करीब 47 मजदूर घायल
सुनवारा से जबलपुर आ रही थी बस, घटना स्थल पर मची चीख-पुकार, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, कई गंभीर


जबलपुर, यशभारत। चरगवां के गंगई मेन रोड मोड़ पर सुनवारा से जबलपुर आ रही मजदूरों से भरी एक बस आज मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक पलट गयी। बस में करीब 50 से अधिक मजदूर सवार थे। भीषण सड़क हादसे में करीब 30 मजदूर बुरी तरह घायल हो हुए हैं, जिसमें हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान जैसे ही बस मोड़ पर लपटी, मजदूरों में चीख-पुकार मच गयी । आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर जैसे ही आसपास लगी, मौके पर विधायक संजय यादव सहित लोगों का घटना स्थल पर भारी जमावड़ा लग गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बस चालक को अभिरक्षा में ले लिया है।
जानकारी अनुसार राजराजेश्वरी बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0210 सुनवारा से आज सुबह जबलपुर आ रही थी, तभी गंगई मुख्य मार्ग पर मोड़ में तेज रफ्तार बस पलट गयी। इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तो वहीं इसमें सवार 30 मजदूर लहूलुहान हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में करीब मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर घटना स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।
मजदूर थे सवार
थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि बस में सभी मजदूर सवार थे जो मानेगांव फॉर्म हाउस मजदूरी करने जा रहे थे। तभी बस बीच में गंगई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस राजेश वर्मा की है, जिसे चालक मुरारी यादव चला रहा था।
तेज रफ्तार से हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदॢशयों की मानें तो बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते चालक ने गंगई मोड़ पर बस की रफ्तार कम करने की कोशिश में ब्रेक लगा दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, चालक मुरारी यादव को अभिरक्षा में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
* ये मजदूर हुए हादसे में गंभीर
-श्रीमती सुकवती पति संतोष ठाकुर उम्र 40 वर्ष, दाहिने हाथ और कमर में चोट
-प्रिया ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर उम्र 17 बस, कोहनी गर्दन और हाथ में चोट
-कुमारी सपना मरावी उम्र 17 साल, दाहिने पैर के घुटने में
-कुमारी सुमन उम्र 15 वर्ष, दाहिने हाथ में चोट
-दोत्तरा बाई पति शंकर ठाकुर उम्र 40, दाहिने हाथ का कंधा
-सरोज ठाकुर उम्र 40 वर्ष, दाहिने हाथ का कंधा फ्रेक्चर
गीता बाई उम्र 40 गर्दन में चोट
-इसी तरह सोमवती , घाना बाई, गीता बाई, प्रीती बाई ठाकुर, लक्ष्मी बाई, राजकुमार ठाकुर, कलाबाई, सपना सिंग ठाकुर सहित दो दर्जन से अधिक मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं।
क्षमता से अधिक यात्री से सवार
हादसे के दौरान बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस का परमिट 30 सीटर का था, लेकिन बस में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे। जो हादसे का मुख्य कारण बना।