इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

चरगवां में नकली पीव्हीसी पाइप फैक्ट्री में छापा : दो करोड़ के पाइप-मशीन के साथ 59 हजार नगदी जब्त

2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 2 की तलाश जारी

WhatsApp Image 2021 12 19 at 1.33.08 PM

जबलपुर, यशभारत। खाद्य सामग्री से लेकर यूरिया के बाद अब नकली पानी के पाइप का गोरखधंधा भी किया जा रहा है। इसकी एक बानगी चरगवां के औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डुगरिया में देखने को मिली। जहां पर नकली पीव्हीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस को सूचना लगी कि लंबे समय से इस क्षेत्र में नकली पाइप बनाए जा रहे हे और उसमें नामी, ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर मार्केट में बेंचने का व्यापार किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर लाखों रूपये कीमती कूट रचना कर ब्रांडेट कम्पनी से मिलते जुलते बनाये हुये पाईप एवं विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के स्क्रीनिंग सांचा तथा फैक्ट्री में रखे लगभग 1 करोड़ रूपये कीमती पाईप एवं लगी हुई 1 करोड रूपये कीमती मशीने तथा बिक्री के 59 हजार रूपये जब्त किए गए हैं।

WhatsApp Image 2021 12 19 at 1.33.12 PM

जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में थाना चरगवॉ की टीम को पाईप इंड्रस्टी्रज में दबिश देते हुये लाखों रूपये कीमती कूट रचना कर ब्रांडेट कम्पनी से मिलते जुलते बनाये हुये पाईप एवं विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के स्क्रीनिंग सांचा तथा फैक्ट्री में रखे लगभग 1 करोड़ रूपये कीमती पाईप एवं लगी हुई 1 करोड़ रूपये कीमती मशीने तथा बिक्री के 59 हजार रूपये जब्त किए गए है।

WhatsApp Image 2021 12 19 at 1.33.13 PM

जानकारी अनुसार आनंद जैन 48 वर्ष निवासी अरेरा कॉलोनी भोपाल ने लिखित शिकायत की कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि चरगवॉ अंतर्गत उमरिया डुंगरिया इण्डस्ट्रीज एरिया में पलीसेट पाईप इण्डस्ट्रीज हाईकर मार्र्क कम्पनी के पीवीसी पाईप की फैक्ट्री है, जिसमें स्वंय का मार्क न लगाकर जैन इरीगेशन कम्पनी एवं सुपरजैन के साथ साथ अन्य ब्रांडों के अवैध आईएसआई मार्क लगाकर निर्माण कर बिक्री की जा रही है।

अवैध पीवीसी पाईपों का निर्माण कर बेच रहे थे
शिकायती आवेदन में पीडि़त ने बताया कि जैन इरीगेशन कम्पनी का नाम खराब हो रहा है एवं उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है, पालीसेट पाईप इण्डस्टीज कम्पनी श्रीमती माया गुप्ता एव उनके पति गुलाबचंद गुप्ता निवासी हाथीताल कॉलोनी गोरखपुर के नाम पर है, फैक्ट्री का संचालन एवं प्रबंधन का कार्य उनका भतीजा दीपक गुप्ता एवं भांजा संदीप गुप्ता मिलकर कर रहे हैं एवं फैक्ट्री में अवैध पीवीसी पाईपों का निर्माण कर बेच रहे हैं ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा तत्काल आदेशित किये जाने पर ग्राम डुंगरिया पालीसेट पाईप इण्डस्ट्रीज में दबिश दी गयी। पालीसेट पाईप इण्डस्टीज में दीपक गुप्ता एवं संदीप गुप्ता निवासी हाथीताल कॉलोनी गोरखपुर के मिले, जिन्होंने पूछताछ करने पर बताया कि श्रीमती माया गुप्ता के नाम पर पलीसेट पाईप इण्डस्टीज है जिसकी देखभाल उनके पति गुलाबचंद गुप्ता करते हैैं एवं वह दोनों प्रबंधन का काम करते हैं । पाईपों में जो मार्क लगाये गये हैं वह गुलाबचंद गुप्ता के कहने पर लगाये हैं एवं दोनों ने बताया कि पलीसेट इण्डस्ट्रीज में हाईकर टे्रडमार्क के पीवीसी पाईप बनाये जाते हैं जो गुलाब चंद गुप्ता एवं श्रीमती माया गुप्ता के कहने पर लगाये गये हैं।

दो फरार, तलाश जारी
कार्रवाई में 3 बाटल तारपीन तेल तथा नगदी 59 हजार रूपये पाईप बिक्री तथा फैक्टी में रखे 1 करोड़ रूपये कीमती विभिन्न एम.एम. के पाईप तथा 1 करोड़ रूपये कीमती मशीनों को सील किया गया है। जांच के बाद भतीजा दीपक गुप्ता उम्र 32 वर्ष एवं भांजा संदीप गुप्ता 28 वर्ष दोनों निवासी हाथीताल कालोनी को अभिरक्षा में लेते हुये श्रीमति माया गुप्ता एवं गुलाबचंद गुप्ता की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App