जबलपुरमध्य प्रदेश
चरगवां-भिड़की के गांवों में आज नहीं पहुंची वैक्सीन: एरिया वैक्सीन डिस्टीब्यूटर को 3 माह से नहीं मिला वेतन

जबलपुर, यशभारत। कोरोना वैक्सीन कार्य में सोमवार को चरगवां और भिड़की में लापरवाही देखने को मिली। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने से आज सोमवार को दोनों क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने का काम नहीं किया। कर्मचारियों का कहना था कि 14 साल से वैक्सीनेशन डिब्बों को गांव-गांव पहुंचा रहे हैं लेकिन वेतन आज तक नहीं बढ़ा। हद तो तब हो गई जब 3 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है।

एरिया वैक्सीन डिस्टीब्यूटर नारायण राजपूत, गनपत सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत के दिनों से ही वैक्सीन के डिब्बे गांव-गांव पहुंचा रहे हैं। पहले तो सभी माह का वेतन मिल रहा था लेकिन बीते तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। अधिकारियों से वेतन के लिए कहा गया तो वह आश्वासन दे रहे हैं कि मिल जाएगा। लेकिन आश्वासन से कुछ नहीं होता है क्योंकि रोजाना पेट्रोल लग रहा है ऐसी स्थिति में वैक्सीन गांव-गांव पहुंचाना कठिन हो रहा है। अगर वेतन नहीं मिलेगा तो वैक्सीन गांव-गांव नहीं पहुंचाई जाएगी।