चरगंवा लूटकांड : ईनामी गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 4 फरार
आरोपियों से छीने हुए जेवरात सहित बाइक और मोबाइल बरामद

जबलपुर, यशभारत। चरगंवा के ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों के ऊपर ईनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने ईनामी गिरोह के दो आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से छीने हुए जेवर सहित बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं, अभी तक चार आरोपी मौके से फरार है। जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार थाना चरगंवा में 13 फरवरी 22 की शाम लगभग 7 बजे श्रृजल सोनी 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी महिमा ज्वेलर्स के नाम से सोनेे चांदी की दुकान ग्राम बिजौरी मेन रोड पर है । वह जब अपनी दुकान में बैठा था 2 युवक पल्सर क्रमांक एमपी 04 व्हीसी 9850 से आए और बाइक दुकान के सामने खड़ी कर, दूसरी मोटर सायकल से 2 लड़के पीछे-पीछे आये और कहा कि उनको सोने की झुमकी एवं टाप्स दिखाओ तो उसने दुकान में रखे एक डिब्बे जिसमें 6 जोड़ी सोने की झुमकी तथा दूसरे डिब्बे जिसमें सोने के 1 जोडी टाप्स तथा चंादी की 1 जोड़ी झुमकी एवं एक जोड़ी कान की बाली रखी थी। दिखाया तो दोनेां लड़के बार बार आईटम बदल बदल कर मांग कर रहे थे , वह उनको सामान दिखाते जा रहा था तभी एक युवक उसके हाथ से एक डिब्बा जिसमें 6 जोड़ी सोने की झुमकी तथा दूसरा डिब्बा जिसमेें सोने के कान के 1 जोड़ी टाप्स, चंादी की 1 जोड़ी झुमकी तथा 1 जोड़ी कान की बाली रखी थी, छीनकर दोनों दौड़कर दुकान के बाहर निकले और बाहर खड़ी अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 04 व्ही सी 9850 में बैठकर चरगवां गोटेगांव तरफ भागे ,तभी साथ में आये दूसरी मोटर सायकल वाले दोनों लड़के भी भाग गये। वह दोनों को पकडऩे के लिये चिल्लाया तो उसका भाई सचिन सोनी, भूपेन्द्र ठाकुर, टावल पैदल आ गये उसके भाई ने ग्राम बिजौरी से कार से उन लड़कों का पीछा किया जो चरगवां के पेट्रोल पम्प से धूमा रोड तरफ भाग गये। जेवरात की कुल कीमत लगभग 2 लाख रूपये थी।
ईनाम किया था घोषित
पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि घटना को थाना निशातपुरा जिला भोपाल क्षेत्र के रहने वाले मोहसिन खान एवं मुस्तफ ा खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटित की है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर सात-सात हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी थी।
घेराबंदी कर दबोचा
पुलिस को सूचना मिली कि, जबलपुर से एक पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 04 व्ही.सी. 9850 से दो युवक गोटेगांव तरफ जा रहे हैं, सूचना पर नाकाबंदी की गयी, गुर्रहा जंगल के पास पल्सर बाइक से 2 युवक आते दिखे, घेराबंदी कर पल्सर को रोक कर दोनों युवकों मोहसिन पिता रफ ीक खान 30 वर्ष निवासी गुप्ता नगर, भानपुर, हुजुर थाना निशातपुरा जिला भोपाल एवं मुस्तफ ा पिता जाहीर खान 23 वर्ष निवासी अमन कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड करोंद वार्ड न. 78 भोपाल थाना निशातपुरा जिला भोपाल को दबोचा गया। पल्सर क्रमांक एमपी 04 व्ही. सी. 9850 अबुतराब खान भोपाल की होना बताया गया एंव ग्राम बिजौरी स्थित ज्वेलर्स की दुकान में अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दियास। दोनो आरोपियों को थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर ग्राम बिजौरी में महिमा ज्वेलर्स की दुकान में अपने अन्य साथी साहिल खान, खैबर खान, अबुतराब खान, गब्बर खान ,तनवीर खान के साथ इयान कार एंव पल्सर बाइक से आकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से महिमा ज्वेलर्स की दुकान से छीने गये सोने टाप्स, कान की झुमकी एंव कान बाली कीमती 22 हजार रूपये के जप्त किये गये है, शेष छीने हुये जेवर अपने अन्य साथियों के पास होना बता रहे है ।
शातिर बदमाश है आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकडे गये दोनो आरोपी एवं फरार अन्य साथी जिला भोपाल थाना निशातपुरा क्षेत्र के ईरानी गिरोह के सक्रिय शातिर बदमाश है। गिरफ्तार उक्त आरोपियों ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ थाना चरगवां की घटना के अतिरिक्त थाना शहपुरा, थाना बेलखेड़ा, थाना मझौली में लूट की घटना को अंजाम देना बताया है। प्रकरण में फ रार अन्य 05 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।