घूसखोर प्रभारी लिपिक की सेवा समाप्त : बिल पास कराने के एवज में मांग रहा था मोटी रकम, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

जबलपुर,यशभारत। कोरोना काल में आपदा को अवसर समझ बैठे घूसखोर प्रभारी लिपिक की सेवा समाप्ति के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए। आरोपी लिपिक ने संबंधित फर्मोंं के बिल पास करने के एवज में पैसों की डिमांड की थी। लेकिन बाद में यह खबर वायरल हो गई। जिसके बद गठित जांच दल ने आरोपो को सही पाया।
जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर जबलपुर द्वारा प्रवीण सोनी प्रभारी लिपिक (क्रय शाखा) मय संविदा जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई थी कि प्रवीण सोनी द्वारा अनेक फर्म संचालकों से सामग्री आपूर्ति के बाद प्रस्तुत बिल बाऊचर को पास कराने के एवज में मोटी घूंस की मांग की गई थी। जिसके संबंध में प्रवीण सोनी के खिलाफ अपन कलेक्टर जबलपुर एवं जिला कोषालय अधिकारी की जांच समिति गठित जांच कराए जाने के बाद प्रवीण सोनी को दोषी करार देते हुए मिशन संचालक एनएचएम को प्रवीण सोनी की संविदा सेवा को समाप्त किए जाने की अनुशंसा की जाती है।
प्रभारी लिपिक ने कहा था-नहीं मांगे थे पैसे
वहीं, मामले की जाचं के दौरान जब प्रभारी लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था तब प्रवीण सोनी ने लिखित रुप से बताया था कि उनके द्वारा किसी भी फर्म से कोई पैसे नहीं मांगे गए है। लेकिन जांच में यह आरोप सही पाए गए। जिसके बाद प्रवीण सोनी की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई।