मध्य प्रदेश

घर से भागकर पटना से सूरत गई मासूम को जीआरपी ने किया दस्तयाब : चाइल्ड लाइन के किया सुपुर्द

जबलपुर यश भारत । रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों का बचाव भी करते हैं। जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीसों घंटे सतत कार्य करते हुए पश्चिम मध्य रेल, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए *”नन्हे फरिश्ते’ अभियान के तहत घर से भागे हुए, अपहृत हुए, बिछुड़े हुए बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/ चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया ।बुकिंग कार्यालय कटनी के स्टॉफ ने बुकिंग कार्यालय के सामने सामान्य प्रतीक्षालय में एक नाबालिग बालिका को लावारिस अवस्था में अकेले घूमते हुए देखा तो तुरंत ही रेल सुरक्षा बल पोस्ट कटनी को फोन के माध्यम से सूचना दी गई । इस पर प्रधान आरक्षक संजय कुमार सिंह व प्रधान आरक्षक पुष्पराज शुक्ला को बुकिंग कार्यालय भेजा गया, उससे पूछताछ करने पर उम्र-13 साल, निवासी परसा बाजे मोहम्मदपुर, थाना परसा जिला पटना (बिहार) बताया । उसने यह भी बताया कि घर से भागकर पटना से सूरत चली गई थी । वहां से कटनी स्टेशन आ गई है। उक्त बालिका के बताये अनुसार परिजनों को सूचित किया गया तथा बालिका की देखरेख हेतु चाइल्ड लाइन कटनी के स्टॉफ सुश्री शालिनी व ज्ञान सिंह को सुपुर्द किया गया। पश्चिम मध्य रेल, आरपीएफ के जवान *सतर्कता, सुरक्षा और सेवा के तिहरे उद्देश्य के साथ पूरे देश में 24 घंटे लगन से काम करते हैं, रेल सुरक्षा बल द्वारा शुरू किए गए इन कार्यों को जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel